top of page
  • Facebook
  • Instagram
  • X
  • YouTube

Kavitaye

SK

नज़र का फ़साना
The Tale of Perception

अपनी निगाहों से ना देख खुद को,
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा।


सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा तुझे,
मेरी नज़र से देख, चाँद भी तेरा टुकड़ा लगेगा।

ज़िंदगी का सफर
The Journey of Life

अजीब मुक़ाम पर ठहरा है,
क़ाफ़िला ज़िंदगी का।


सुकून ढूँढ़ने चले थे,
नींद ही गँवा बैठे।

ज़िंदगी का सफर
(The Journey of Life)

इंतज़ार का मतलब उनसे पूछिए जनाब,
जिन्हें पता हो कि मिलना नसीब में नहीं,
फिर भी इश्क़ लिए बैठे हैं।

नसीब का खेल
The Game of Fate

अधूरा ही सही, पर हमने तुम्हें पाया तो है,
लिखने वाले ने लिखा ही नहीं क़िस्मत में मगर,
ज़िंदगी ने हमें तुमसे मिलाया तो है।

तुम ही मेरी दुनिया
You Are My World

थोड़ा सा वक़्त तुम्हारा माँगता हूँ,
और इससे ज़्यादा मैं क्या माँगता हूँ।


कुछ प्यार भरे लम्हे साथ बिठाओ तुम,
ना मैं सारा जहाँ माँगता हूँ।

मेरी खुद की अहमियत नहीं मेरी निगाहों में,
तुमको अपनी नज़रों में ख़ुदा मानता हूँ।


तुम्हारे नाम से कोई कुछ भी सोचे,
मैं तुम्हारे नाम को वफ़ा मानता हूँ।

बेबस यादें
Helpless Memories

आपकी याद आए तो हम क्या करें,
याद दिल से ना जाए तो दिल क्या करे।


सोचता हूँ मुलाक़ात होगी सपनों में,
नींद ही ना आए तो हम क्या करें।

bottom of page